दौसा। घर मे घुस महिला के साथ छेडछाड करने का आरोपी गिरफ्तार

*घर मे घुस महिला के साथ छेडछाड करने का आरोपी गिरफ्तार*

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

दौसा जिले के बसवा थानें पर घर में घुसकर महिला के साथ छेडछाड करने का मामला दर्ज कराया गया था जिसें लेकर थाना पुलिस बसवा ने अपनी टीम गठित कर उक्त मामले में नामजद आरोपी विजय पुत्र कैलाश चंद सैनी निवासी हरसोलिया की ढाणी थाना बसवा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है उक्त आरोपी को पूर्व में भी भैसं चोरी के चार मामलो में गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा चुका है

Leave a Comment