बालोतरा। समाधि स्थल एकलडी संत समागम का आयोजन किया गया

आज समाधि स्थल एकलडी संत समागम का आयोजन किया गया

स्थान गांव ऐकलडी समाधि स्थल बागावास पचपदरा जिला बालोतरा
पूज्य पंथ श्री हजूर प्रकाश मुनि नाम साहेब के आशीर्वाद से
आज हम समाधि स्थल एकलडी मैं होने वाले संत समागम का आयोजन हर साल की भांति इस साल भी रामदास साहेब की समाधि पुण्यतिथि मनाई जा रही है श्री रामदासजी की 48 पुण्यतिथि आज गांव ऐकलडी बहुत हसरश उल्लास के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष मनाया जा रहा है महन्त श्री राणदासजी साहेब वर्तमान सेवा दे रहे हैं आज समाधि स्थल पर सुबह से ही सन्तों का तांता लगा रहा है महन्त श्री राणा दासजी साहेब हाथों द्वारा सत्य रुपी ध्वजारोहण किया गया साथी पुनम मातम का पाठ सुनाया गया रात्रि मेंआणदी चोंका आरती का भी आयोजन किया गया भक्तो द्वारा नारीयल भैट किये गये महन्तो द्वारा पान प्रसाद वितरण किया गया और साथी ही भोजन भण्डार कि वैवसता की गई समाधि स्थल एकलडी कबीर पंथ्यों का आस्था का मंदिर है यह समाधि स्थल छत्तीसगढ़ कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा से जुड़ा हुआ है समाधि स्थल पर आस पास के 100से150 गाव जुड़े हुए हैं ब्लॉक् बाड़मेर बालोतरा समदड़ी तहसील से गांव रामपुरा से और गांव करमावास रानीदीसीपुरा पाबुपुरा रामनगर थोब कल्याणपुर आदि राजस्थान के सभी संत पधारई और संत समागम का लाभ उठाया गया

रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा

Leave a Comment