कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी विजय दयाराम के. ने बस्तर लोकसभा के अन्य जिलों के कलेक्टरों से निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में किया वीडियो कान्फ्रेसिंग बैठक*

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जगदलपुर जिला बस्तर
मो नं….7415646812

लोकसभा निर्वाचन 2024

*कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी विजय दयाराम के. ने बस्तर लोकसभा के अन्य जिलों के कलेक्टरों से निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में किया वीडियो कान्फ्रेसिंग बैठक*

*जगदलपुर 17 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी विजय दयाराम के. ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में बस्तर लोकसभा के अन्य जिलों के कलेक्टरों से निर्वाचन की तैयारियों हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग बैठक रविवार को किया उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक तैयारी करने के हेतु सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागाँव, नारायणपुर कलेक्टरों और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बैठक में उन्होंने कहा एफ़एसटी की टीम की सीमा में तैनातगी, ऑब्ज़र्वर की आवश्यक व्यवस्था, ईआरओ – एआरओ की नियुक्ति,सेक्टर अधिकारियों माइक्रो ऑब्ज़र्वरों का प्रशिक्षण, मतदान करवाने वालों के लिए रिजर्व दल, शिकायतों का निराकरण, स्ट्रॉंग रूम, मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चाकर आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे ,अपर कलेक्टर सीपी बघेल,नगर निगम आयुक्त हरीश मंडावी , उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।*

Leave a Comment