भाजपा से सरगुजा लोकसभा के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज का समरी विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया.

भाजपा से सरगुजा लोकसभा के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज का समरी विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया…

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट,,,

आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सौ दिन पूरे होने पर भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में प्रदेश भर के किसानों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कुसमी में किया जा रहा है इस तारतम्य में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा से सांसद उम्मीदवार चिंतामणि महराज का बरियों,राजपुर , शंकरगढ़, एवं कुसमी में भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा सांसद उम्मीदवार चिंतामणि महराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों में मन मे हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी पर आस्था और विश्वास है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के पहले किये गए वादे को पूरा करने का काम किया है। किसानों को पिछले दो बार का बकाया धान के बोनस की राशि सहित इस वर्ष भी धान खरीदी की अंतर की राशि का भुगतान एक मुश्त किया है।किसानों के मन मे काफी ऊर्जा जोश और उत्साह इसी बात से झलकता है कि हमारे साथ किसानो का काफिला और कार्यकर्ताओं का हुजूम चल रहा है।हमारे महिला बहने भी काफी उत्साह में है और इस बार भी तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाने के लिए पूरी जनता आतुर है।उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार की अभी तक घोषित नही होने के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष भाजपा से डरी हुई हैं क्योंकि भाजपा ने काफी पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है परंतु कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में चुनाव लड़ने के लिए कोई तैयार नहीं हो रहा है। कांग्रेस में चुनाव लड़ने के लिए कौन योद्धा सामने आता है अब यह देखने का विषय है।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Comment