Shantosh Kannauj Cameraman Prs:
कन्नौज समाचार
जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस चंदा घोटाला को लेकर उठाई आवाज
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रभारी, महासचिव ,अविनाश चंद्र पांडे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव नीलांशु चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय कन्नौज लोकसभा कोऑर्डिनेटर उमेश दीक्षित जी के निर्देशानुसार ,कन्नौज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अध्यक्षता में इलेक्टोरल बांड ,आजाद भारत का सबसे बड़ा चुनावी चंदा घोटाला और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का खाता सीज होने के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजन जिला कार्यालय मकरंद नगर कन्नौज में किया गया ।
पूर्व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा -ने मीडिया भाइयों को संबोधित करते हुए बताया कि एसबीआई और बीजेपी मिलकर चुनावी ब्रांड की जानकारी छुपा रही है भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की इलेक्टोरल ब्रांड योजना को असंवैधानिक करार देते हुए इसे रद्द कर दिया था सत्ताधारी बीजेपी जो की चुनावी ब्रांड योजना की इकलौती सबसे बड़ी लाभार्थी है । भाजपा द्वारा सफेद तरीके से काला धन एकत्र करने की एक अपारदर्शी योजना बनाई गई जो सरकारी शक्ति के दुरुपयोग का एक नया नमूना बन गई है 15 फरवरी 2024 को सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायमूर्ति की योजना एक पीठ ने इस योजना को एकमत से असम वैधानिक करार देते हुए खारिज कर दिया था ।
कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही इस चंदे के काले धन का विरोध किया था कांग्रेस पार्टी ने बार-बार कहा कि यह योजना भाजपा सिर्फ अपने फायदे के लिए चुनावी चंदे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ला रही है सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस योजना को खारिज करने के बाद कांग्रेस पार्टी की बात सत्य साबित हुई सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना पर ताला लगाकर यह सिद्ध कर दिया कि बीजेपी चोर दरवाजे से चंदे के धंधे का काला खेल रही थी यही नहीं मोदी सरकार एसबीआई को कोर्ट के आदेश के बाद भी इलेक्ट्रोल बाड से संबंधित सूचना को साझा करने से रोक रही थी सरकार सारी सूचना को आगामी 30 जून तक यानी चुनाव संपन्न होने तक छुपाने का प्रयास कर रही थी लेकिन कोर्ट के दबाव के बाद जब एसबीआई को इलेक्ट्रोल बाँड से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करनी पड़ी तो भाजपा की चार भ्रष्ट नीतियों उजागर हुई ।
1- चंदा दो धंधा लो
2- हफ्ता वसूली
3- रिशवत लेने का नया तरीका
4- फर्जी कंपनियों के माध्यम से चंदा वसूली करना
श्री मिश्रा जी ने आगे बताया कि ऐसी कई कंपनियों के मामले जिन्होंने इलेक्ट्रोल बाड डाल दिया और उसके तुरंत बाद उन्हें सरकार से भारी लाभ प्राप्त हुआ उदाहरण के तौर पर मेधा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा ने अप्रैल 2023 में 140 करोड़ डोनेट कियाऔर ठीक 1 महीने बाद उन्हें 14400 करोड रुपए की ठाड़े बोरीवली टिनल टनल प्रोजेक्ट मिल गया वही फार्मा कंपनियों द्वारा चुनावी वाड देकर खराब दवाइयां को बनाने और निर्यात करने की अनुमति प्रदान की गई क्या भारत के दावा नियामको ने चुनावी बांड के बदले खराब दावों को बाजार में लाने की अनुमति दी है, भाजपा की हफ्ता वसूली नित बेहद सरल है ईडी/सीबीआई /आईटी के माध्यम से किसी कंपनी पर छाप मारो और फिर कंपनी की सुरक्षा के लिए हफ्ता दान मांगो उदाहरण के तौर पर फ्यूचर गेमिंग एंड होटल पर 2 अप्रैल 2022 को ईडी ने छापा मारा और 5 दिन बाद 7 अप्रैल को उन्होंने इलेक्ट्रोल बाड में 100 करोड रुपए का दान दिया अक्टूबर 2023 आईटी विभाग ने इस कंपनी पर छापा मारा और इस महीने उन्होंने इलेक्टरल बांड में 65 करोड रुपए का दान दिया इनकम टैक्स विभाग में दिसंबर 23 में शिरडी साइन इलेक्ट्रिकल्स पर छापा मारा और जनवरी 2024 में कंपनी में इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 40 करोड रुपए का दान दिया, भाजपा का रिश्वत लेने का यह नया तरीका एक पैटर्न उभरता है, जिसमें केंद्र सरकार से कुछ मदद मिलने के तुरंत बाद कंपनियों ने चुनावी बांड के माध्यम से एहसान चुकाया उदाहरण के तौर पर वेदांता को तीन मार्च 2021 को राधिकापुर पश्चिम प्राइवेट कोयला खदान मिला फिर अप्रैल 2021 में उन्होंने चुनावी वाड में 25 करोड रुपए का दान दिया मैं मीडिया भाइयों के माध्यम से पूछना चाहता हूं की मोदी सरकार ने कुछ खास उद्योगपति घरानों को नाजायज लाभ दिया है, क्या सरकार ने अपनी भ्रष्ट नीतियों से भारत का आर्थिक माहौल खराब नहीं किया है ,अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली स्थित हावपावर नामक कंपनी ने चुनावी बांड के माध्यम से 95 लाख का दान दिया था जिसे दिल्ली सरकार के जीएसटी विभाग में स्वीकार भी किया है हव पावर एक फर्जी कंपनी थी जिसे कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के लिए स्थापित किया गया था मोदी जी की नीयत है ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, मगर चुनावी इलेक्टोरल बांड घोटाला के बाद उनका एक जुमला दिखावटी साबित हुआ है असल में मोदी राज में भाजपा ने 10 सालों
में खूब खाया है और अपने लोगों को खूब खिलाया जिस कारण इलेक्टोलर बंड घोटाले के बाद भाजपा पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है उनके चेहरे पर चढ़ा मुखौटा उतर गया है और साथ यह सिद्ध हो गया है आजाद भारत की यह सबसे भ्रष्ट सरकार कमजोर सरकार साबित हुई है ,जनता अपने वोट की चोट से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर कांग्रेस पार्टी को दोबारा सत्ता में स्थापित करने का काम करेगी ।
मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी का खाता सीज कर लोकतंत्र पर आघात किया है जिसका आने वाले चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी ।
प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अविनाश दुबे ,महिला जिला अध्यक्ष रीना सिंह वर्मा ,जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, पूर्व शहर अध्यक्ष ऐहसानुल हक ,दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आकाश कटियाार ,उमर्दा ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कनौजिया, सत्य प्रकाश शर्मा, बीनू त्रिपाठी, विकास मिश्रा ,शहीत दर्जनों कांग्रेसी नेता लोग मौजूद रहे ।