*ग्रामीण पब्लिक माध्यमिक विद्यालय ने सामूहिक मिलकर मनाया होली मिलन समारोह व फागोत्सव धमाल-2024*
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
लोकेशन/खेडा मंगलसिहँ
उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती गाँव खेडा मंगलसिहँ मे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान ग्रामीण पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में सामूहिक होली मिलन समारोह व फागोत्सव धमाल-2024 महोत्सव स्नेहपूर्वक तरीके से धूमधाम के साथ मनाया गया संस्थान के निदेशक महेन्द्र कुमार शर्मा ने संस्थान में आमंत्रित समस्त ग्रामवासियो तथा अध्यापको व अतिथियो का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया तथा संस्थान के छात्र छात्राओ सहित मौजूद सभी को सम्बोधित करते हुये रंगो के पर्व होली को प्राकृतिक गुलाल व अबीर तथा फूलो से आपसी भाईचारे के साथ खेलने के लिये प्रेरित किया तथा संस्थान की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने होली पर कैमिकल युक्त रंगो से होली नही खेलने व उनसे होने वाले नुकसान के बारे मे बताया तथा संस्थान के सचिव रामअवतार शर्मा नें होली पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिये प्रेरित किया व संस्थान के संयोजक दीपक जैमन नें छात्र छात्राओ से विधालय में होने वाली समस्त सांस्कृतिक गतिविधियो मे अवश्य भाग लेने की प्रेरणा दी इसी दौरान छात्र छात्राओ के द्वारा कई बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई तथा संस्थान के द्वारा कक्षा आठ के छात्र छात्राओ को आगामी बोर्ड परिक्षाओ हेतु आर्शीवाद व शुभकामनाये प्रदान की गई इस कार्यक्रम के मौके पर गोविंद जांगिड़,नरेश शर्मा,अजीत बैरवा,वर्षा पांचाल,शीतल कँवर,सोनम कँवर,लोकेश मीणा,प्रेमचंद बैरवा,कैलाश बैरवा,प्रभुदयाल मीना,मनीषा मीणा,दीपक जैमन,दिलीप एवं समस्त ग्रामवासी तथा अतिथीगण एंव छात्र-छात्राएं मौजूद रहे !