
कैमोर – अमानक पॉलीथिन के विरुद्ध हुई छापा मार कार्यवाही नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने
जांच टीम ने 5 दुकानों से जब्त की 15 किलो अमानक पॉलीथिन
भारत सरकार के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 एवं अध्यादेश के अनुसार प्लास्टिक पॉलिथीन क्रय-विक्रय उपयोग पर नगर परिषद क्षेत्र पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है नगर को पॉलिथीन मुक्त करने का अभियान मुख्य नगर पालिका के निर्देशन पर नगर परिषद कैमोर स्वछता निरीक्षक,राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा दुकानों मे दरगीस देकर की ताबड़तोड़ कार्यवाही अमानक पॉलीथिन कैरीबैग जप्त किए कई दुकानों पर चलानी कार्यवाही की गई दुकानदारों को कपड़े से बने थैलो का उपयोग करने को कहा
बस स्टैंड अमरैयापार साक्षी किराना स्टोर, महेश किराना, सुंदर किराना, सुरेश किराना, साथ ही मनोहर दास संडे मार्केट इन दुकानों से लगभग 15 किलो अमानक पॉलीथिन जप्त की साथ ही भारी जुर्माना वसूला गया संयुक्त टीम से स्वच्छता निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह, ऋषि राज दुबे, बिहारी लाल यादव, रामकिंकर तिवारी,संदीप मलिक, राजकिरण
रिपोर्ट= राजेश कुमार तिवारी एवं संतशरण सिंह