
जीरापुर ग्राम खारपा की एक महिला ने अपने जिंदा पति को मृत बताकर ले रही शासन की सभी योजनाओं का लाभ
जीरापुर//राजगढ
राजगढ जिले के जीरापुर जनपद अंतर्गत के गोघटपुर व खारपा गावं इन दिनों चर्चा का केंद्र है। जहां लगातार अजीबोगरीब मामला सामने आ रहे है फिर भी ना जाने प्रशासन चैन की नींद कैसे सोई हुई है। अगर इंसान के मन में लालच हो तो वह कुछ भी कर गुजरने से नहीं कतराते। ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। खारपा गांव कि महिला राजु बाई पिता नन्दराम बागरी की शादी गोघटपुर गांव के बापुलाल बागरी के साथ हुई थी जिसका एक बेटा बेदा होने के बाद शादी को तोडकर अपने पीयर खारपा में रहे रही जहां उक्त महिला ने अपने पति को मृत बताकर ग्राम पंचायत खारपा के सरपंच सचिव की मिलीभगत से अंत्येष्टि सहायता की 5000 की राशि भी निकाली गई वही
विधवा कल्याणी पेंशन लेती आ रही है। महिला का यह फर्जीवाड़ा सालो से चलता आ रहा है। वहीं इन सभी मामलों से हटकर जब सामने आता है वह यह है कि यह मृत आदमी बापू लाल बागरी इस महिला को कोर्ट में परिवार भरण-पोषण की राशि भी जमा करता आ रहा है उक्त महिला ने यह बड़ा फर्जीवाड़ा मंत्री सचिव से लेकर कहीं बड़े अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लिप्त नजर आते हैं उक्त महिला ने विधवा होने का ढोंग रचा कर शासन की सभी योजना का लाभ लेती आ रही है जिंदा आदमी अपने आप को जिंदा होने का सपूत अधिकारी कर्मचारी के पास चक्कर लगा लगा कर बोल रहा है फिर भी उसकी कोई सुनने वाला नहीं है
बाईट :- बापुलाल बागरी गोघटपुर