8 लाख की कार जप्त, आरोपी गिरफ्तार
सतना से महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ
सतना। नशे के खिलाफ छेडे गये अभियान के अंतर्गत सिटी कोतवाली टीआई अर्चना द्विवेदी ने 51 हजार रूपये का गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में 8 लाख रूपये कीमत की कार भी जप्त कर ली गई है। यह कार्यवाही एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश , एएसपी सुरेन्द्र कुमार जैन एवं सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में की गई है।
ये है मामला
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शैलेन्द्र सिंह अपनी कार से अपने साथी रामू यादव तथा लोकेश उर्फ लौकेश के साथ मिलकर गांजा धवारी से लोहरौरा बाइपास होकर नागौद ले जाने की तैयारी में है यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोहरौरा बाईपास पर घेरा बंदी की । धवारी तरफ से आ रही सफेद कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 3930 को रोक कर जांच की गई तो तीन लोग बैठे मिले नाम पूछने पर चालक ने अपना नाम शैलेन्द्र सिंह पिता राघवेन्द्र सिंह उम्र 48 साल निवासी रिछहरी थाना रामपुर बाघेलान होना बताया। 2 अन्य व्यक्ति जो कार में बैठे थे उनमें से एक ने अपना नाम रामू यादव पिता अच्छे लाल निवासी धवारी एवं दूसरे ने अपना नाम लोकेश लखेरा पिता रामेश्वर प्रसाद उम्र 49 साल निवासी सितपुरा थाना नागौद का होना बताया। पुलिस ने सफेद रंग की बोरी में भरा हुआ 5 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत 51 हजार रूपये बताई गई है। आरोपी शैलेन्द्र सिंह के कब्जे से 10 हजार 4 सौ रूपये नगद तथा 8 लाख कीमत की कार जप्त की गई है। तीनो आरोपियों के विरूद्घ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है।
9300 का आनरेक्श कफ सिरप
सिटी कोतवाली टीआई ने बजरहा टोला में दबीश देकर 9 हजार 3 सौ रूपये कीमत का 80 शीशी आनरेक्श कफ सिरप जप्त कर आरोपी धीरू गुप्ता पिता संगमलाल गुप्ता उम्र 25 साल निवासी टिकुरिया टोला कंधी गली थाना कोलगवां को गिरफ्तार कर लिया है पकडे गये आरोपी के विरूद्घ ड्रग कंट्रोल अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
