टीकमगढ़ जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो युवकों से 48 लाख रुपये की राशि की जब्त

टीकमगढ मध्यप्रदेश जिला ब्यूरो महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

टीकमगढ़: जिले में पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवकों से 48 लाख रुपए जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर का है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर में घूम रहे दो युवकों से 48 लाख रुपये जब्त किये है, हमारे संवाददाता बॉबी दुबे ने बताया कि टीकमगढ़ पुलिस का कहना है कि उन्हें मुखबिर सूचना मिली थी की दो युवक शहर की नंदीश्वर कालोनी के गेट के किनारे एक कार के पास नीले रंग के थैले में बड़ी रकम लिये घूम रहे है, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अखिलेश जैन व बाबूलाल साहू निवासी घुवारा जिला छतरपुर बताया, इसके पश्चात उक्त व्यक्तियों द्वारा किये गये नीले रंग के थैले को जब खुलवा कर देखा तो उसमें 48 लाख रुपये की गड्डियां थी, इतनी बड़ी राशि संदेहास्पद रूप में रखे पाये जाने पर पुलिस द्वारा उक्त रकम को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

वाईट-1- राहुल कटlरे (एसडीओपी टीकमगढ़)

Leave a Comment