
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
मंडावर तहसिल क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थानो के ही संगठन निजी विद्यालय संघ के द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह मनाने के साथ ही संगठन के कार्यो को गति प्रदान करने की दिशा में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया इसी क्रम में निजी विधालय संघ के द्वारा दी लिटिल चैम्पस ईंग्लिश मीडीयम स्कूल मंडावर के प्रांगण में निजी विधालय संघ के अध्यक्ष विजय झालानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निजी विधालय संघ के सचिव पद पर दी लिटिल चैम्पस ईंग्लिश मीडियम स्कूल के निदेशक डाँक्टर राकेश तिवाडी तथा कोषाध्यक्ष सोनू आदर्श विधा मंदिर के निदेशक अनिल शर्मा को निर्विरोध चुना गया जिनका अध्यक्ष विजय झालानी ने साफा व माला पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया इस दौरान क्षेत्र के समस्त निजी विद्यालयों के निदेशको व प्रबंधको ने अपने अपने विचार साझा किये साथ ही सचिव डाँक्टर राकेश तिवाडी व कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी निजी विद्यालयो की सभी समस्याओ का निराकरण करने हेतु सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया इसके बाद मौजूदा सभी निजी विधालय के प्रबंधको के द्वारा फूलो की होली खेलकर व अल्पाहार व ठंडाई ग्रहण कर धूमधाम के साथ होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया इस दौरान एम.डी. शर्मा,विजय झालानी,राकेश तिवाडी,अनिल शर्मा,सुरेश मिश्रा,महेश कारोलिया,रणवीर सिहँ,नरेन्द्र दत्त शर्मा,देवीसहाय सैनी,राजेश साहू,पारिक जी व नरेश बंसल सहित मंडावर तहसिल क्षेत्र के समस्त निजी विद्यालयो के निदेशक व प्रबंधक आदि मौजूद रहें