- गायक योगेश मीणा के गीतों पर थिरके पत्रकार,
- होली मिलन के साथ गैर भी निकलेंगे पत्रकार, लिया निर्णय,
खंडवा। शहर के वृंदावन गार्डन में पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ख्यात एंकर अशीष दवे ने कहा कि होली के रंग दिलों की दूरियां कम करते हैं। सतरंगी संसार में हर रंग के लोग कहीं ना कहीं वैमनस्यभाव से एक दूसरे का तिरस्कार कर बैठते हैं लेकिन होली दिलों की दूरियां कम कर देती है। इसलिए होली मिलन समारोह होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा पत्रकारों द्वारा खंडवा में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह निश्चित रूप से एक दूसरे के प्रति आदर और सम्मान का भाव पैदा करेगी। श्री दवे ने कहा कि हम दुनिया में कहीं भी रहे लेकिन अपनी माटी और स्वजन से मिलकर जो इसने भाव पैदा होते हैं वह एक अलग ही रोमांस पैदा करते हैं।
इस अवसर पर ख्यात गायक योगेश मीणा ने भी लगभग 2 घंटे तक एक से बढ़कर एक रंगीले गीत संगीत की प्रस्तुति दी। उनके गीतों पर देर तक पत्रकार थिरकते रहे। होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए दैनिक भास्कर के संपादक अनिमेश शर्मा ने कहा कि भास्कर का देशभर में गुलाल और कच्चे रंगों से होली खेलने का संदेश सभी जगह देखा गया और पत्रकार होली मिलन समारोह में भी रंगों से परहेज कर फूलों की होली जिस तरह से खेली गई वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि फूल खुशबू देते हैं और पत्रकार भी अपने आचरण में फूलों की खुशबू की तरह ही पूरे समाज को महकाते रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उदय मंडलोई ने कहा कि होली पर पत्रकारों का मिलन समारोह एक अत्यंत अच्छा निर्णय है इसको बड़े स्तर पर प्रतिवर्ष मनाया जाना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार अनंत माहेश्वरी ने कहा कि कम समय में होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया इसलिए अधिकांश पत्रकारों तक सूचना नहीं पहुंच सकी लेकिन इसे अन्य कार्यक्रमों में और बृहद स्तर तक मनाया जाएगा साथ ही उन्होंने होली मिलन समारोह के जरिए सभी समाज जनों को बधाई संदेश दिया। वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सुनील जैन ने कहा कि होली मिलन समारोह के साथ ही अगले वर्ष से पत्रकार मिलकर एक रंगारंग गैर का भी आयोजन करेंगे इसके लिए होली के पूर्व एक महीने से ही तैयारी शुरू की जाएगी। अगर इसमें कोई सामाजिक संगठन या अन्य संगठन सहयोग करते हैं तो उनका स्वागत रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार संजय राठी ने कहा कि हम समाज के दर्पण कहलाते हैं और रंगों के त्योहार से हम सांप्रदायिक सौहार्द के साथ ही सामाजिक समरसता का एक नया उदाहरण दें ऐसा माहौल निर्मित करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार और ब्लागर अनिल आरतानी ने कहा की यह आयोजन अन्य कई सामाजिक दिशा के आयोजनों की राह दिखाएगा। इस अवसर पर पत्रकार अखलेश ठाकुर ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार मनीष जैन, देवेंद्र जायसवाल, मनीष करें, मनीष अरोड़ा, हरेंद्र नाथ ठाकुर, सुनील जैन, गौरव जैन, शैख वसीम, चेतन मंडलोई, प्रतीक मिश्रा, बाबू भाई, नारायण प्रजापति सहित कई पत्रकारों ने संबोधित किया और पत्रकार साथी गोविंद गीते, अखलेश ठाकुर, निशात सिद्दकी, आदि ने गीत गाकर माहोल खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अनंत माहेश्वरी ने किया आभार देवेंद्र जायसवाल ने माना।