
- लोकसभा चुनाव में फिर कमल खीले इस हेतू कर रहे है कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार, विधायक छाया मोरे
खंडवा। रंग पंचमी के पावन अवसर पर तीर्थ क्षेत्र उन पावा गिरी के वार्षिक मेले में शामिल होने के पश्चात समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया एवं सचिव सुनील जैन ने पंधाना विधायक छाया मोरे के बमनाला स्थित निवास पर पहुंचकर होली रंग पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए चाय पर चर्चा की, विधायक छाया मोरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पश्चात लगातार क्षेत्र में क्षेत्र में दोरा कर क्षेत्र की जनता का आभार भी मान रहे हैं और साथ ही होने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता की आवाज 400 पार और इस बार फिर मोदी सरकार के संदेश को पूरा करने के लिए प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि रंग पंचमी के अवसर पर घर पहुंच कर परिजनों के साथ त्योहार मनाया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पधांना विधायक छाया मोरे द्वारा खंडवा लोकसभा चुनाव में इस बार फिर ज्ञानेश्वर पाटिल फिर चुनाव जीतकर सांसद बने इस हेतु लगातार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है, क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए जहां पंधाना में कार्यालय खोला गया है वही जिला मुख्यालय खंडवा में भी कार्यालय खोला जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान हो सके,
अशफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो खंडवा
9977699313