Follow Us

पेयजल कि समस्या से परेशान ग्राम पंचायत मावली पदर क्र.2 के जोंधरागुडा के रहवासी

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट जिला बस्तर छत्तीसगढ़

पेयजल कि समस्या से परेशान ग्राम पंचायत मावली पदर क्र.2 के जोंधरागुडा के रहवासी लगातार पंचायत में गुहार लगाते आये है ग्राम वासी कुआं से पीने कि पानी और दैनिक उपयोग के लिए 3 से 5 किलोमीटर दूर खेत खलिहान से पानी लाते हैं ग्रामीणो का कहना है कि बारिश हो ठंड हो या गर्मी पीनें कि पानी का एक मात्र साधन कुआं ही है जो कि दूषित पानी है जिससे बच्चों और ग्राम वासी उपयोग में लाते हैं और क ई बीमारी से पीड़ित और रोगग्रस्त हो जाते हैं पंचायत और प्रशासन कि योजना मावली पदर पंचायत में अभी तक पहुंच नहीं पाई है जगदलपुर से 30 कि मी दूर और दरभा ब्लाक से 20 किमी दूर ग्राम पंचायत मावली पदर के ग्राम वासी को पेयजल आपूर्ति कि योजना अमृत नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ग्राम मुखिया सरपंच के घर पर भी अमृत नल जल योजना कि कनेक्सन तो है पर पानी की एक बूंद नहीं है इसी तरह पूरा पंचायत मावली पदर में अमृत नल जल योजना की कनेक्सन तो है पर पानी की एक बूंद नहीं

Leave a Comment