Follow Us

करीब आधे घंटे तक व्हाट्सएप डाउन रहा, लोगों को मैसेजिंग और कॉलिंग में दिक्कत आई

रिपोर्ट- सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता

आधी रात को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे मेटा के लोकप्रिय ऐप्स की सेवाएं बाधित हो गईं।  दुनियाभर में मचे बवाल के बाद दोनों ऐप्स की सेवाएं सुचारू कर दी गई हैं।  बुधवार रात 11.45 बजे से दुनिया भर के कई देशों में दोनों ऐप की सेवाएं निलंबित कर दी गईं।  इस दौरान कई यूजर्स ने अपना व्हाट्सएप अकाउंट चेक करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मैसेज नजर नहीं आए।  जो लोग लैपटॉप या कंप्यूटर से वेब ब्राउजर के जरिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी लॉग आउट कर दिया गया.इस साल मेटा के ऐप बंद होने की यह दूसरी घटना है।  हाल ही में मार्च महीने में फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स की सेवाएं बाधित हो गई थीं.  ऐप में जाने के बाद यूजर्स अचानक लॉग आउट हो जा रहे थे।  लॉग आउट करने के बाद कुछ को वापस लॉग इन करने का विकल्प नहीं दिखाया जा रहा था।  जबकि कुछ को लॉग इन करते समय प्रमाणीकरण कोड प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

Leave a Comment