मलावर पुलिस द्वारा 242 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए, 02 आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध शराब व एक बोलेरो वाहन को किया जप्त
राजगढ़ संवाददाता संतोष गोस्वामी
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला राजगढ़ में अवैध शराब के विक्रय व परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सख्ती से कार्यवाही करवाई जा रही है, समय-समय पर कार्रवाई करने के लिए समस्त थानों को आदेशित किया जाता रहा है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा के आदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा एवं एसडीपीओ महोदय श्री उपेन्द्र सिंह भाटी एवम थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी के मार्गदर्शन में थाना मलावर के इंचार्ज थाना प्रभारी गुलाबचंद धाकड़ ने अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपीगण के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
आज दिनांक 03/04/2024 को मलावर पुलिस द्वारा एफएसटी 03 द्वारा की सूचना पर कपिलेश्वर महादेव के नीचे बाईपास रोड मलावर व्यक्तियो को पकड़ा, उक्त व्यक्तियो का नाम पता पूछा तो उसने अपने पर्वत पिता रामलाल सोंधिया निवासी ग्राम खनोटा एवं ओम बाबू पिता बंसीलाल सोंधिया निवासी सालेपुर थाना सुठालिया के होना बताये व उनके पास से एक बोलेरो वाहन क्रमांक mp 05 ca 2975 में रखी 25 पेटी अंग्रेजी शराब बीयर अवेध रूप से रखी मिली
,
अवैध शराब कीमती ₹ 81190 रुपए व बोलेरो वाहन क्रमंक mp 05 ca 2975 कीमती 8000000 रुपये को विधिवत मौके पर से पुलिस द्वारा जप्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपी गण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 60/24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
उक्त सराहनीय कार्य में इंचार्ज थाना प्रभारी थाना मलावर सहायक उप निरीक्षक गुलाबचंद धाकड़ प्रधान आरक्षक 285 संजय भार्गव प्रधान आरक्षक 87 देवी सिंह आरक्षक 363 अमन सोलंकी आरक्षक 13 बृजमोहन जाटव आरक्षक 228 संजय दमय आरक्षक 228 दीपक व्यास आरक्षक 936 महावीर भील महिला आरक्षक 323 अंजलि चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।