
खातेगांव के ग्राम संदलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नेत्र शिविर का हुआ आयोजन प्रेमाश्रय महिला समिति इंदौर के द्वारा किया गया मरीजों को लाने लेजाने की व्यवस्था भी समिति के द्वारा जिसमें रेटीना अस्पताल से अनुभवी डॉक्टर द्वारा 25मरीजों की आंखो की निशुल्क जांच की गई जिसमे से 10 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए इंदौर रेफर किया गया इस नेत्र शिविर के सफल आयोजन में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्रीमती बघेल मैडम वसंडलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर श्री खान साहब व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा संथा की ओर से नित्यानंद उपाध्याय द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।