कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने की नेक पहल, रीवा संजय गांधी के डॉक्टरों को घरों में निजी प्रैक्टिस करते हुए पकड़ा, मचा हड़कंप..
???? रीवा : बड़ी खबर अपडेट
रीवा संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरो ने अंधेर मचा दिया है, जिस वक्त उनको सरकारी अस्पताल के opd में होना चाहिए, वो अपने बंगले में मरीज देखते हुए नजर आते है,
इसी मामलें कि शिकायत रीवा कलेक्टर के पास पहुंची, वही लगातार शिकायत मिलने के मामलें पर आज खुद कलेक्टर सुबह डॉक्टर कॉलोनी परिसर पहुंच गए, सबसे पहले वह हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.डी. सिंह के बंगले में पहुंचे, वहां ओपीडी के समय में वह मरीज देख रहे थे, कलेक्टर ने डा. केडी सिंह को खरी-खोटी सुनाई, इसके बाद डॉ. हरिओम गुप्ता के बंगले पहुंचे, हरिओम गुप्ता को भी खरी-खोटी सुनाई, वही डॉक्टर कॉलोनी में ही डॉ. मंजर उस्मानी भी निजी प्रैक्टिस के दौरान पकड़े गए,
कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी रीवा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी संजीदा दिखे, यही वजह है कि शिकायत मिलने पर वह तुरंत आज मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित डॉक्टर कॉलोनी पहुंच गए, और कई डॉक्टरों को लापरवाही पूर्ण कार्य करते रंगे हाथ पकड़ा,जिससे डॉक्टरों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही, अब देखना यह है कि रीवा कलेक्टर लापरवाह डॉक्टरों पर क्या कार्यवाही करते है, क्या संजय गांधी कि स्थिती बदल पाएंगे रीवा कलेक्टर.. ? रीवा से ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ
