Follow Us

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ, वरिष्‍ठ, युवा, महिला मतदाताओ का किया सम्‍मान

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ, वरिष्‍ठ, युवा, महिला मतदाताओ का किया सम्‍मान।

रिपोर्टर विजय कुमार यादव

ग्राम कुशमहाकला में ग्राम देवता की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ मतदाता आभार महोत्‍सव कार्यक्रम।

कुसमहाकला मतदान केंद्र के मतदाताओ ने शत प्रतिशत मतदान कर जिले का गौरव बढाया – कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

उमरिया कुसमहाकला मतदान केंद्र के मतदाताओ ने शत प्रतिशत मतदान कर जिले का गौरव बढाया है। शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए संपन्‍न हुए मतदान में कुशमहाकला ग्राम के मतदाताओ ने शत प्रतिशत मतदान करके इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 5 ग्रामो में शत प्रतिशत मतदान संपन्‍न हुआ है, जिससे संपूर्ण उमरिया जिला गौरान्वित हुआ है । सभी मतदाताओ ने जिला प्रशासन की अपील पर लोकतंत्र के प्रति जो आस्‍था व्‍यक्‍त की है तथा अपनी जागरूकता का परिचय दिया है , जिला प्रशासन ने शासन की योजनाओ का लाभ इस गांव में शत प्रतिशत पात्र व्‍यक्तियों को देकर लाभान्वित करेगा। उक्‍त आशय के विचार कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्‍द्र कुमार जैन ने ग्राम कुशमहाकला में आयोजित मतदाता आभार महोत्‍सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्‍यक्‍त किए।
इस अवसर पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्‍द्र कुमार जैन कि उपस्थिति में पंडा बाबा भद्दू सिंह एवं शंभू सिंह ग्राम देवता की विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्‍न कराई गई। कार्यक्रम में बीएलओ, युवा, महिला, पुरूष तथा ग्राम ऐसे मतदाता जो ग्राम के बाहर रोजी रोटी के लिए गये हुए थे, तथा मतदान दिवस के दिन ग्राम में आकर मतदान किए , उनका भी सम्‍मान किया गया। कार्यक्रम में बच्‍चों के द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति दी गई । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्‍टर धरणेन्‍द्र कुमार जैन सहित अन्‍य अतिथियों का आदिवासी परंपरा के अनुसार खोम्‍हरी पहनाकर तथा सम्‍मानित किया गया।
एसडीएम पाली टी आर नाग ने कहा कि 19 अप्रैल को संपन्‍न हुए लोकतंत्र के त्‍योहार में कुशमहाकला के 440 मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान करके जागरूक होने का परिचय दिया है। उन्‍होने गांव के वरिष्‍ठ, युवा, महिला तथा विशेषकर वे मतदाता जो रोजी रोटी की तलाश में प्रदेश के बाहर गये हुए थे, का भी व्‍यक्‍त किया। उन्‍होने कहा कि जिला प्रशासन के आग्रह पर कुशमहाकला के मतदाताओ ने मतदान मे शत प्रतिशत सहभागिता दर्ज कराते हुए जिले को गौरान्वित किया है। उनकी जागरूकता की ख्‍याति प्रदेश ही नही पूरे देश में विस्‍तारित हुई है।
रोजी रोटी के लिए ग्राम से बाहर हैदराबाद गये जयपाल सिंह ने मतदान दिवस के दिन ग्राम में पहुंचकर मतदान किया । उन्‍होने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ग्राम के बीएलओ द्वारा उन्‍हें फोन करके ग्राम में शत प्रतिशत मतदान के संकल्‍प को पूरा करने की जानकारी दी । जिस पर मेरे द्वारा हैदराबाद से ग्राम कुसमहाकला पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान के इस लक्ष्‍य में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान किया गया । आज मुझे बेहद प्रसन्‍नता है कि हमारे ग्राम के मतदाताओ ने मतदान के महत्‍व को समझते हुए लोकतंत्र के इस पर्व को मनाया और शत प्रतिशत मतदान किया । इसी तरह स्‍थानीय मतदाता कुंवर सिंह ने जो कि जमुना कालरी में नौकरी करते है, ने भी अवकाश लेकर मतदान दिवस के दिन मतदान करने ग्राम कुसमहाकला पहुंचे और शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।
इस अवसर पर एस डी एम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर, अम्बिकेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मन मोहन सिंह कुशराम, महापबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र दिनेश मर्सकोले, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्‍याय विभाग राजीव गुप्‍ता, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा आर के मेहरा, सहायक आयुक्‍त अखिलेश पाण्‍डेय, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्‍द्र सिंह गौर, जिला समन्‍वयक ग्रामीण आजीविका मिशन चंद्रभान सिंह, सहायक नोडल अधिकारी स्‍वीप आशीष श्रीवास्‍तव, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संजय पांडे, श्री चनपुरिया, इब्राहिम, बी एल ओ धर्मेंद्र तिवारी, सरपंच उजरिया बैगा, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बीएमओ डा. जैन , डा. खान एवं पैरामेडिकल स्‍टाफ ने ग्रामीण जनों का निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर निशुल्‍क दवाईयां वितरित की।

Leave a Comment