बछिया काटने की मिली सूचना मचा हणकप्म
सोनभद्र समाचार
ब्यूरो चीफ नंदगोपाल पांण्डेय सोनभद्र।
सोनभद्र पंन्नुगंज थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव में बीती रात एक बछिया काटने की सूचना पर हड़कंप मच गया बताया गया कि पश्चिम बंगाल की एक महिला अपने पति के साथ एक धार्मिक स्थल पर रहती है बगल के पडोसी से उसका कुछ विवाद है किसी बात को लेकर शनिवार शाम दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ था
रात में सभी अपने घरों में सो गए सुबह पश्चिम बंगाल वाली महिला का पडोसी अपनी बछिया गायब देखा उसका आरोप है कि बछिया को धार दार हथियार से मार कर उक्त महिला ने मौत के घाट उतार दिया है उसके इस आरोप पर अगल-बगल के तमाम लोग इकट्ठा हो गए इसकी सूचना पन्नूगंज पुलिस को दी गई पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया इस संबंध में पंन्नूगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है यदि घटनासत्य पाई गई तो विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएगी जिसकी बछिया मरी है उसका आरोप है कि 1 वर्ष पूर्व उसने कुत्ते को भी जहर देकर मार डाला था