गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, में पुलिस पर हमला करने के आरोप में चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल

गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, में पुलिस पर हमला करने के आरोप में चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक27/04/2024 को थाना अध्यच्छ गुरु आ थाना को सूचना मिली की ग्राम रसूल गंज में दो पछॊ म के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने के लिए पहुंची गुरु आ थाने की गश्टी टीम पर हमला कर दिया गया जिसमे पुलिस कर्मी घायल हो गई।
उक्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सत्यापन एवम आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना अध्यच्छ गुरु आ थाना एवम अन्य पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बलो के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस बल के साथ घटना कारी त करने में संलिप्त चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में गुरु आ थाना कांड संख्या142/24 दिनांक27/04/2024 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रमोद पासवान पिता कामदेव पासवान, राजू पासवान पिता गोविंद पासवान, एनाम अंसारी पिता अब्दुल कयूम अंसारी, वसीम अकरम पिता मो आलम सभी सा रसूल गंज थाना गुरु आ जिला गया के रहने वाले हैं।

Leave a Comment