Follow Us

कोलकाता-कोलकाता एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF ने चलाया तलाशी अभियान; FIR दर्ज

कौशिक नाग की रिपोर्ट

पिछले सप्ताह शुक्रवार के बाद एक बार फिर सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ईमेल भेजकर धमकी दी गई। तीन दिन के अंदर दूसरी बार है जब एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अधिकारियों को सोमवार धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल प्राप्त होने के बाद तत्काल जांच और तलाशी शुरू कर दी गई।सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के अंदर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है। एयरपोर्ट मैनेजर को मिले धमकी भरे मेल में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है और किसी भी क्षण हवाई अड्डे को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई। प्रवेश के समय यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआईएसएफ के जवान खोजी कुत्तों के साथ घंटों तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।आपको बता दें कि सिर्फ कोलकाता एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य एयरपोर्ट पर भी इस तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। मेल कहां से भेजा जा रहा है, इसके पीछे कौन है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment