इंडियन टीवी जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार
कन्नौज में भी लोक सभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होती दिख रही है।सपा नेता हसीब हसन ने अपने साथियों एवं समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच कड़ी धूप में जन संपर्क करने के साथ साथ समाजवादी के विकास कार्य की योजनाओं के बारे में जानता के बीच वितरण किया एवं आम जन मानस से अखिलेश यादव को वोट डालने की अपील करते नजर आए। वहीं सपा के हसीब हसन ने जनता से अपील करते हुए कहा की आप लोग समाज वादी पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया तो पहले से भी ज्यादा विकास इस बार होगा।सपा सरकार में जितने भी विकास कार्य किए गए थे वह इस सरकार में बंद पड़े है उनको सुचारू रूप से चालू करने का काम समाजवादी पार्टी करेगी।
हमारे राष्ट्रिय अध्यक्ष जी वीरांगना रानी अवंती बाई को मानने वाले लोधी समाज के लोगों से भी मिले और आगे हमेशा मिलते रहेंगे।कन्नौज में रोड शो के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आम जनमानस से जन संपर्क साधते हुए कन्नौज की कायाकल्प कराने का संकल्प लिया।