ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जंगल में हार जीत की दाव लगाते आधा दर्जन जुवाड़ीयो रंगनाथ नागर पुलिस ने पकड़ा

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथनगर द्वारा जुआडियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्यवाही की गई है।

आप को अवगत करा दें कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ शांति व्यवस्था बनाने के लिए आदेशित किया गया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी रंगनाथनगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव के कुशल नेतृत्व में थाना रंगनाथ नगर टीम द्वारा आधी रात में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जंगल में जुआं की महफिल जमा रहे जुआडियों को धरदबोचा गया। जुआडियों से काफी मात्रा में नगदी व अन्य सामान जब्त किया गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि थाना रंगनाथ नगर अंतर्गत पर्यावरण मस्जिद के पीछे मैदान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर थाना रंगनाथ नगर स्टाफ द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही करते हुए सतेन्द्र यादव पिता रामसेवक यादव उम्र 35 साल निवासी साहू मोहल्ला मंगलनगर थाना रंगनाथनगर, सेखू अंसारी पिता फिरोज उम्र 28 साल निवासी टाईन 1 क्वा.नं.1/1 गांधीनगर ओएफके थाना रंगनाथनगर, अनुराग चौवे पिता आंनद उम्र 18 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास कुठला बस्ती थाना रंगनाथनगर, रोहित चौधरी पिता बिन्दा चौधरी उम्र 34 साल निवासी पर्यावरण कालोनी ओएफके, शुभ जयसवाल पिता संजय जयसवाल उम्र 28 साल निवासी शिवाजीनगर थाना कुठला, नीरज खटिक पिता चमन लाल उम्र 32 साल निवासी सिविल लाईन जौहर गली थाना कोतवाली जिला कटनी को घेराबंदी करके पकड़ा गया। एक अन्य व्यक्ति शक्ति प्रताप सिंह वहां से फरार हो गया। उपरोक्त व्यक्तियों के ऊपर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त आरोपियों से 6800 रूपये नगदी, तीन मोटरसाइकिल तथा चार मोबाइल कुल कीमती करीबन 2 लाख का सामान जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, सउनि विनोद चौधरी, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, प्र आर गोविंद, आरक्षक नवीन शुक्ला, आरक्षक पंजाब सिंह, आरक्षक अंकित पटेल, आरक्षक नवल किशोर सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment