बाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि के 14 उत्पाद बैन बाबा रामदेव की पतंजलि दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

रिपोर्ट – सचिन एलिंजे
बाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि के 14 उत्पाद बैन
बाबा रामदेव की पतंजलि दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भ्रामक विज्ञापन के कारण इन उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने पंतजलि के विभिन्न उत्पाद जोर-शोर से बाजार में उतारे। उसने यह भी दावा किया कि उसके उत्पाद दूसरों से अलग हैं और प्राकृतिक पौधों से बने हैं। इसके लिए करोड़ों रुपये के विज्ञापन भी दिये गये.लेकिन पतंजलि के उत्पादों की पोल खुल गई है.पतंजलि के एक-दो नहीं बल्कि 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया गया है. जिन प्रोड्टक्स पर बैन लगाया गया है उनमें श्वासारि गोल्ड गोल्ड, श्वासारि गोल्ड वटी, दिव्य ब्रोनकॉम, श्वासारि गोल्ड प्रवी, श्वासारि गोल्ड अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट,आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।उत्तराखंड सरकार ने यह कार्रवाई की है.ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट के उल्लंघन के लिए योग गुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि के खिलाफ भी आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है।

Leave a Comment