Follow Us

अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

ललित जैन की रिपोर्ट

जैतारण 12 मई राजकीय चिकित्सालय जैतारण में मानव सेवा संस्थान जैतारण एवं संयुक्त नर्सेज संगठन के तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस जैतारण राजकीय चिकित्साल्य परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। मानव सेवा संस्थान जैतारण द्वारा आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश गर्ग द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित के साथ की गई। नर्सेज दिवस पर फ्लोरेंस नाइटेंगल की मानवीय समर्पित जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला और सभी जाबाज कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सा वॉरियर्स ने अपने विचार रखे और जख्मों पर मरहम लगाने वाली परोपकारी देवी फ्लोरेंस नाइटेंगल के पथ पर अग्रसर होने की अपील की। मानव सेवा संस्थान जैतारण द्वारा भामाशाओ का बहुमान के साथ पुष्प वर्षाकर मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। मानव सेवा में समर्पित निष्काम जीवन को सर्वश्रेष्ठ बताया। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश गर्ग, डॉ प्रदीप मुलेवा, मानव सेवा संस्थान जैतारण के अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी, नर्सेज ऑफिसर नेमीचंद चौधरी, पाबू राम कंडारा, दीपा शर्मा, मधुबाला, सुनीता सिसौदिया, भावना सिसौदिया,समाज सेवी जीतेंद्र जाशी, नर्सेज ऑफिसर शशिपाल, सूरज पंवार,राकेश मेंघवाल, राकेश चौहान नरेन्द्र भाटी इत्यादि नर्सेज संगठन के महानुभाव सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment