वाहिद खान
सिवनी
7000905588
350 एकड़ की जमीन की रजिस्ट्री पर किसानों में आक्रोश, लगे गंभीर आरोप
सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा में 11 वर्ष पूर्व कंपनियों के द्वारा जमीन खरीदी गई थी उस जमीन पर बर्षों से किसान खेती कर रहे हैं पर कंपनी के द्वारा ना ही तो निर्माण कार्य किया गया और ना ही क्षेत्रवासी और किसानों को रोजगार दिया गया। अब यह जमीन कंपनी ने बेच दी है जिस पर एक नया विवाद शुरू हो गया है।
घंसौर तहसील के बरोदा ग्राम में 11 वर्ष पूर्व स्टील कंपनी लगाने के नाम पर 350 एकड़ जमीन किसानों से खरीदी गई थी, 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी ना ही तो यहां फैक्ट्री बनी और ना ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य हुआ, यहां के किसान जमीनों पर खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
अचानक कंपनी के द्वारा 350 एकड़ जमीन दूसरी कंपनी को बेचकर किसानों से धोखा किया गया, इतना ही नहीं ग्राम पंचायत और पेसा एक्ट समिति के अध्यक्ष से भी किसी प्रकार की कोई एनओसी नहीं ली गई, लखनादौन विधानसभा पांचवी अधिसूची में आता है इस वजह से इस क्षेत्र की जमीन खरीदने एवं बेचने के लिए ग्राम पंचायत की एनओसी की आवश्यकता होती है पर कंपनी ने नियम विरुद्ध तरीके से जमीन करके विक्रय कर दिया गया। 11 वर्षों में इस जमीन पर बेस कीमती पेड़ पौधे भी अब गए थे पर रजिस्ट्री के दौरान राजस्व विभाग और नक्से में ना ही तो भवन दर्शाया गया और ना ही पेड़ पौधे ! जिससे स्टांप ड्यूटी की चोरी की संभावना भी बढ़ गई है। फिलहाल ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से शिकायत तो की है साथ ही स्टांप ड्यूटी चोरी के मामले पर कार्रवाई की मांग भी की है।
वाइट
1- राजेश दुबे प्रवक्ता कांग्रेस
2- शिवकुमार अध्यक्ष पेसा एक्ट समिति
3-संतराम कन्हेरीया सरपंच