*श्री खाटूश्याम सेना ट्रस्ट ने किया शोभायात्रा का स्वागत*
*अकोदिया* सर्व ब्राह्मण समाज अकोदिया द्वारा शनिवार को परशुराम जयंती का चल समारोह निकाला गया शोभायात्रा का टप्पा चौराहे पर श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट जिलाध्यक्ष समाजसेवी डाँ सुशिल कुमार गेहलोत के द्वारा स्टाँल लगाकर आईसक्रीम ठंडाई का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल केदार सिहं राजपूत महिला मंडल नगर अध्यक्ष बिन्दु सोनी दीपक अग्रवाल सार्थक अग्रवाल हनि गुप्ता मनीषा परमार सहित बडी संख्या मे श्याम प्रेमी उपस्थित थे।
अकोदिया से कमलेश अग्रवाल की रिपोर्ट
