पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चौकी, झौतेश्वर, थाना गोटेगांव पुलिस को बड़ी सफलता

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो- 9109025252

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चौकी, झौतेश्वर, थाना गोटेगांव पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या के 3 आरोपी एवं 1 अपचारी बालक को चंद घटे के अंदर अभिरक्षा में लियागया। तालाब से मछली निकालने के विवाद पर लाठी एवं डंडा से की थी बेरहमी से की गयी थी मृतक के साथ मारपीट।*
*घटना विवरण :-* चौकी झौतेश्वर में दिनांक 16.05.2024 की रात ग्राम कटकुही में एक व्यक्ति के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने एवं घायल को उपचार हेतु गोटेगांव ले जाये की सूचना पर चौकी झौतेश्वर की पुलिस टीम गोटेगांव पहुंची जहॉ घयल की पत्नी आलिमा बी, निवासी कटकुही ने बताया कि उसका पति महबूब खान तालाब से मछली निकालने का कार्य करता हैं। रोजाना की तरह 16.05.2024 को तालाब से मछली निकाल कर वापस घर आ रहा था तभी ईश्वर रैकवार पिता भैया लाल रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नगवारा, धन्नू लाल पटेल पिता रेवा राम पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी बगासपुर, उत्तम पटेल पिता धन्नू लाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी बगासपुर, राजेश पटेल, निवासी गोटेगांव मिले और मछली निकालने की बात पर उसके साथ लाठी लाठी-डंडो से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। महबूब को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपियों के विरूद्ध चौकी झौतेश्वर में अपराध क्रमांक 415/2024 धारा 302, 147, 148, 149, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*आरोपी/ अपचारी बालक थे भागने की कोशिश में, चंद घंटों के अंदर अभिरक्षा में लिया गया :-* प्रकरण में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी एवं एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों एवं अपचारी बालक की पतासाजी कर अभिरक्षा में लेने हेतु निर्देश दिये थे। गठित की गयी टीम द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की गयी साथ ही तकनीकी माध्यमों से जानकारियों को एकत्रित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप हुए जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त आरोपी भागने की फिराक में है। सूचना अनुसार तत्काल कार्यवाही करते हुये ईश्वर रैकवार पिता भैया लाल रैकवार उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम नगवारा, धन्नू लाल पटेल पिता रेवा राम पटेल उम्र 60 वर्ष, निवासी बगासपुर, उत्तम पटेल पिता धन्नू लाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी बगासपुर, एवं एक 16 वर्षीय अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया हैं। वहीं एक आरोपी राजेश पटेल निवासी गोटेगांव फरार होने में सफल हो गया जिसे अविलंब अभिरक्षा में ले लिया जावेगा।
*उल्लेखनीय भूमिका :-* चौकी झौतेश्वर अंतर्गत हुई हत्या के प्रकरण के आरोपी एवं अपचारी बालक को चंद घंटों के अंदर अभिरक्षा में लेने में अति. पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोटेगांव, श्री सहदेवराम साहू, चौकी प्रभारी, झौतेश्वर उनि रितु उपाध्याय, सउनि सुरेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक, धर्मेन्द्र, सैनिक रतन की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment