Follow Us

कारवां जंगल में दो बाघों की लड़ाई में पुनः गई एक बाघ की जान

*कारवां जंगल में दो बाघों की लड़ाई में पुनः गई एक बाघ की जान*
_________
*बल्लारपुर (रमेश निषाद)*

👉  बल्लारपुर में करीब चार महीनों में चार लोगों को अपना निवाला बनाने वाले बाघ को बल्लारशाह वनविभाग ने कड़ी मशक्कत कर पकड़ने के उपरांत अब बाघों के मौत का सिलसिला शुरू हुआ है, सप्ताह भर पुर्व कडमना के जंगल में दो बाघों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक बछड़े की मौत हुई थी, की अब पुनः कारवां सफारी के किन्ही जंगल में आज और एक बाघ की मौत हुई है जिससे वनविभाग में अफरातफरी मची हुई है घटना स्थल पर वनविभाग के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के प्रतिनिधि मुकेश भांदककर तथा प्रतिनिधि बंडू धोत्रे के सामने पंचनामा किया गया है,  यहां बड़े अधिकारियों ने दस्तक दी है आखिर जंगल में बाघों की मौत का सिलसिला कब रुकेगा?, यह किसी को नहीं पता जबकि दस महीनों में अब तक 6 बाघों की मौत होने की सूत्रों से जानकारी सामने आई है।

👉आगे की जांच मध्यचांदा वनविभाग चंद्रपुर की उपवनसंरक्षक स्वेता बोड्डू, सहायक वनसंरक्षक आदेशकुमार शेंगडे के मार्गदर्शन में बल्लारशाह वनपरीक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे के साथ क्षेत्र सहायक व्ही. पी. रामटेके, बी. टी. पुरी, कु. वैशाली जेनेकर, कु. माया पवार, रंजीत दुर्योधन, परमेश्वर आनकड़े, एस. एस. नैताम, मनोहर धाईत तथा वनमजूर के सहयोग से जारी है।

Leave a Comment