नम पारायण महायज्ञ में लगी आग यज्ञ मंडप जलकर हुआ खाक
सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नंद गोपाल पांडे
सोनभद्र प्राप्त जानकारी के अनुसार रावटसगंज सदर ब्लाक अंतर्गत सफरीपुर में चल रही नवाह पारायण महायज्ञ में आज दोपहर अचानक यज्ञ मंडप में आग लग जाने के कारण यज्ञ मंडप जलकर खाक होl गया लोगों के कथना अनुसार 13 मई से 23 मई तक सफारीपुर में नवाह पारायण महायज्ञ का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें आज सुबह 8:00 बजे यज्ञ मंडप में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते यज्ञ मंडप जलकर खाक हो गया l आग किन परिस्थितियों में लगी इसका पता नहीं चल पाया lआग बुझाने की कोशिश के बावजूद आग नहीं बुझी और यज्ञ मंडप समेत यज्ञ पंडाल पूरा जलकर भस्म हो गया l सफारी पुनवासी अवधेश सिंह पटेल ने बताया कि यह यज्ञ का कार्यक्रम सकुशल चल रहा था दिन में हवन पूजन और रात्रि में राम कथा प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा था लेकिन आज आग लग जाने के कारण पूरा मंडप जलकर खत्म हो गया जिससे लोगों में मायूसी छा गई