
बूटलेगर्स की कीमियागिरी फेल, वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे से सीमेंट कंटेनर में 45 लाख रुपए की शराब पकड़ी जिला स्थानीय अपराध शाखा ने देर रात अजोद गांव के बाहरी इलाके से सीमेंट मिक्सर कंटेनर में 44,83,200 रुपए की भारी मात्रा में शराब जब्त की। वडोदरा के पास एक्सप्रेस हाइवे पर दिया गया इस घटना में पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है.
जिला स्थानीय अपराध शाखा पीआई. क्रुणाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एलसीबी की टीम बीती रात मंजूसर पुलिस इलाके में गश्त पर थी. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि सीमेंट मिक्सिंग कंटेनर में भारी मात्रा में शराब एक्सप्रेस हाईवे से गुजरने वाली है. इस सूचना के आधार पर एलसीबी टीम को अजोद गांव के आसपास निगरानी पर लगाया गया, इसी दौरान सूचना लेकर कंटेनर गुजर रहा था, तभी निगरानी में तैनात पुलिस ने उसे रोक लिया. पुलिस ने चालक चादमल मीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे सका, इस पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने कंटेनर के पीछे लगी सीढ़ी को उठाकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारत निर्मित शराब से भरे 934 कार्टन मिले। पुलिस शराब से भरे कंटेनर को आगे की जांच के लिए मंजूसर थाने ले गई. उन्होंने कहा कि जो कंटेनर बनाया गया था वह शराब तस्करी के लिए ही बनाया गया प्रतीत हो रहा है. कंटेनर पर वंडर सीमेंट लिखकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन अवैध शराब तस्करों की इस चालाकी को पुलिस ने नाकाम कर दिया.
रिपोर्टर : सुरेंद्र सिंह डी चौहान गुजरात