
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट।
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरुवार को जिले में निर्माणधीन सड़क, बुधनी नर्मदा ब्रिज, तवा ब्रिज का निरीक्षण किया। कलेक्टर मीना ने माखननगर से पिपरिया तक एमपीआरडीसी के सड़क पर हो रहे रिनुअल कार्य का निरीक्षण किया। मानक अनुसार काम हो रहा है या नहीं, उसकी गुणवत्ता को देखने कलेक्टर ने धूप में खड़े होकर डामरीकरण के लेवल को भी मशीन से छोटा गड्ढा चेक किया।इससे पहले कलेक्टर मीना ने एसडीएम नीता कोरी के साथ नर्मदापुरम में भोपाल चौराहे से बुदनी तक बनने वाली सड़क, नर्मदा ब्रिज और उसकी एप्रोच रोड को देखा। इस बात की जांच की, कि सड़क निर्धारित मापदंड के अनुसार बन रही है कि नहीं।