
Location अहमदाबाद
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी कलमजीवियों को हार्दिक बधाई। आज ही के दिन १९८ साल पहले १८२६ को कोलकाता से हिंदी साप्ताहिक उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू हुआ। इसके संस्थापक संपादक थे युगल किशोर शुक्ल जो कानपुर के रहने वाले थे। अंग्रेज़ों से लोहा लेने और आर्थिक संकट के कारण पत्रिका बंद हो गई। लेकिन हिंदी पत्रकारिता स्थापित हो चुकी थी जिसकी महत्तर भूमिका आगे चलकर स्वाधीनता संग्राम में रही। आज कुछ लोगों के लिए पत्रकारिता बड़े पद और सम्मान पाने का एक जरिया है। सबों को शुभकामना इस उम्मीद के साथ पत्रकार सत्ता को चुनौती देते रहेंगे, अपनी कलम कभी झुकने नहीं देंगे।
मनोज सिंह राजपूत सीएनआई अहमदाबाद गुजरात
इंडियन टीवी न्यूज अहमदाबाद जिला ब्यूरो चीफ गणेश रावत