Follow Us

वाराणसी में 1 बजे तक 39.25% मतदान, अक्सर बूथों पर पसरा रहा सन्नाटा

वाराणसी में 1 बजे तक 39.25% मतदान, अक्सर बूथों पर पसरा रहा सन्नाटा

वाराणसी। सामान्य निर्वाचन लोकसभा 2024 का आज 7वें चरण का मतदान हो रहा है। वहीं मतगणना का कार्य 04 जून को पहड़िया सब्जी मंडी में होगी।वाराणसी में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक 39.25% मतदान हुआ, वहीं दोपहर में अक्सर बूथों पर पसरा रहा सन्नाटा।

वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दोपहर 1 बजे तक 39.25% मतदान हुआ। मतदान के बाद लोगों को फ्री में लस्सी पिलाई जा रही है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ढोल नगाड़ों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। अपने परिवार के साथ वोट डाला। मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भजन कीर्तन करते हुए मतदान करने पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने भी मतदान किया। उन्होंने कहा- जैसे-जैसे पूरब की तरफ चुनाव बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हम जीत रहे हैं।

वाराणसी लोकसभा में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 1909 बूथ बनाए गए हैं। शहर से लेकर देहात तक पोलिंग स्टेशन पर सुबह मॉकपोल के साथ मतदान शुरू हुआ। काशी के दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनके सामने कांग्रेस के अजय राय और बसपा के अतहर जमाल लारी मैदान में हैं।

ज़ियाउल हसन अंसारी, मण्डल ब्यूरो
वाराणसी आजमगढ़ मण्डल

Leave a Comment