जनपद जौनपुर मड़ियाहूं दिलावरपुर स्थित गाजी मियां मेला बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
आपको बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष जेठ के दूसरी सप्ताह संडे को आयोजन किया गया हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने अपनी-अपने मानते मांगी चादर अगरबत्ती मिठाई फूल माला रोज पर चढ़ाया गया छोटे-छोटे बच्चे झूला का आनंद लिया हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग ने गाजी मियां का दर्शन किया लोगों ने खूब खरीदारी किया सुबह 6:00 से श्रद्धालु का ताता लगा रहा शाम लगभग 8:00 बजे तक मेला का समापन किया गया पुलिस प्रशासन मौजूद रौजा कमेटी के लोग चारों तरफ निगरानी करते
तौफीक रजा
लला गैरेज कलीम भाई बिलाल भाई हाफिज गुफरान साहब लाल बिल्लू भाई मुमताज भाई हैदर भाई तमाम महिला कमेटी आदि हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर