Follow Us

चमेली खदान में मासूमों के मौतों का जिम्मेवार हजारीबाग खनन विभाग -डॉ आरसी मेहता

चमेली खदान में मासूमों के मौतों का जिम्मेवार हजारीबाग खनन विभाग -डॉ आरसी मेहता

हजारीबाग संवाददाता

हजारीबाग इचाक प्रखंड के नेशनल पार्क के समिप जंगलों के बीच चमेली पत्थर खदान में दर्जनों नाबालिक स्त्री पुरुष जंगली पशुओं का मौत हो चुका है 3 दिन पुर्व 16 वर्षीय जमन अब्बास पिता जफर अब्बास जैन मंदिर रोड हजारीबाग का दुर्घटना हो चुका है जिसका जिम्मेवार मुख्य रूप से हजारीबाग खनन विभाग है क्योंकि खनन संविधान में नियम है कि खनिज निकालने के बाद उसे बालू या अन्य मटेरियल से भर कर जान माल को सुरक्षित करना है उक्त स्थान पर पर्यावरण सुरक्षित करने हेतु पौधा लगाना या सुंदरीकरण करना है परंतु खनन विभाग झारखंड में ऐसा नहीं कर नियम का उल्लंघन करते हुए मौतो का निमंत्रण दे रही है खदान वैध है या अवैध जिला प्रशासन का जांच का विषय है दोनों स्थिति में विभाग जिम्मेदार है। जिला प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है अब्बास के डूबने के 2 दिन के बाद एनडीआरएफ टीम आज पहुंची है इसमें कहीं ना कहीं सरकार भी दोषीवार है यह बातें कांग्रेस नेता हजारीबाग विधानसभा के उपविजेता डॉ आरसी मेहता ने चमेली पत्थर खदान स्थल निरीक्षण के दौरान कहा। डॉ मेहता ने कहा कि दर्जनों बार ऐसा तांडव हुवा है अब झारखंड सरकार को संज्ञान में ले कर DMFT फंड जो खनन विभाग को टैक्स मिलता है उसी टैक्स से चमेली खदान सहित झारखंड के सभी खदानों को बाउंड्री या बैरिकेड करें। सभी मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के तहत 10-10 लाख सरकार मुआवजा दे।

Leave a Comment