ब्यूरो चीफ जिला सोलन ,सुन्दरलाल
मैदानी राच्यों में पड़ रही भीषण गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए देशभर के सैलानियों ने प्रदेश के हिल स्टेशनों का रुख कर दिया है। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार कसौली व चायल पर्यटन में भी वीकेंड पर देशी व विदेशी पर्यटकों की भरमार देखने को मिल रही है। पर्यटकों की भारी आमद से पर्यटन व्यवसायों से जुडे कारोबारियों के व्यवसाय में भी वृद्धि हुई है। कसौली में इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश सहित युके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि से विदेशी पर्यटकों को कसौली के बाजारों में चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है। मैदानी राच्यों में गर्मियों की छुट्टियां होते ही फिर तो पर्यटकों का हुजूम उमड़ पडता है व सैलानियों के लिए होटलों की भी कमी आ जाती है।रविवार को कसौली में एक हजार से भी अधिक सैलानियों की गाड़ियां पंहूची हैं इन पर्यटक स्थलों पर छाई रौनक
कसौली के प्रसिद्ध पर्यटक स्पॉट मंकी प्वाइंट हिल पर स्थित संजीवनी हनुमान मंदिर, ऐतिहासिक क्राईस्ट चर्च, पाइन मॉल मार्केट, तिब्बति मार्केट, हेरिटेज मार्केट, लोअर व अप्पर मॉल रोड, सनराईज व सनसेट प्वाइंट, हवा घर, गिलबर्ट ट्रेल, ओल्ड व न्यू सिमिट्री आदि स्थलों पर पर्यटकों की आमद से रौनकें छा गई है।
बढ़ा पर्यटन व्यापार
पर्यटकों की आमद शुरू होते ही पर्यटन व्यवसाय से जुडे कारोबारियों के व्यापार में वृद्धि होने लगी है। खानपान सहित लकडी के सामानों, कपड़ों की दुकानों, टैक्सी व्यवसाय, होटल-ढ़ाबों से जुडे कारोबारियों के व्यवसाय को भी पंख लगेंगे। समर सीजन में हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की बाढ़ आ जाती है। जानकारी के मुताबिक कसौली में निगम के होटल रोज कॉमन में जून के लिए एडवांस नब्बे फीसदी बुकिंग हो चुकी है। जसप्रीत सिंह, महेंद्र शर्मा, सुनील, अशोक कुमार, अनिल, गौरव, धर्मपाल आदि दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार की गर्मी का कहर बढ़ रहा है उससे निजात पाने के लिए पर्यटक हिल स्टेशनों की ओर रुख करेंगे व उनके पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि होगी