
भरूच जिला जंबूसर
बानू ग्राम वणकर समाज प्रगति मंडल ट्रस्ट- जंबूसर की प्रथम वार्षिक आम बैठक में वर्ष 2023-2024 दोनों परीक्षाओं में 60% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 10 एवं 12 के लगभग 83 बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके माता-पिता अथवा अभिभावकों को साल ओधाडी एवं डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के प्रतिभाशाली सितारों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ईश्वरभाई जम्बू साहब द्वारा विशेष आशीर्वाद दिया गया। और इसी प्रकार उत्तर प्रदेश प्रगति करता रहे ऐसी कामना करते हुए बानुगम वनकर समाज प्रगति मंडल ट्रस्ट के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का भी विशेष आभार व्यक्त किया गया। हमें यह भी आशा है कि आप भविष्य में भी समाज के हर कार्य में सहयोग देंगे। सामाजिक कार्य मंत्री हरीशभाई पटेल द्वारा आय-व्यय लेखा पर चर्चा की गई। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बाबूभाई परमार ने सोसायटी के कार्यों की समीक्षा की और अन्य मुद्दों पर चर्चा की. एग्जीक्यूटिव ट्रस्ट के सदस्य प्रमोदभाई जंबू ने युवाओं को आगे आने का आह्वान किया, समाज के युवा कमलेशभाई परमार, चिरागभाई चावड़ा, जयेशभाई परमार, सुमितभाई जंबू,दीपकभाई गोवर्धन, रमणभाई जंबू, अशोकभाई जंबू, सुरेशभाई जंबू आदि युवा उपस्थित थे। ट्रस्ट के संयुक्त मंत्री निरुपमभाई भारती ने उपस्थित सभी अतिथियों, युवाओं, बुजुर्गों एवं सभी का आभार व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन चावड़ा पीयूषकुमार ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारी, बुजुर्ग एवं समाज के नेतागण उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।