कुमारी तनिष्का भूतडा ने नगर में दूसरा स्थान प्राप्त किया
कन्नौद से पत्रकार ओमप्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौद शासकिय मॉडल स्कूल कन्नौद की छात्रा कु . तनिष्का विनोद भूतडा ने हायर सेकण्डरी (12 वी ) गणित विज्ञान संकाय मे 86प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिक्षा उत्तीर्ण की
कन्नौद मे द्वितिय स्थान प्रप्त किया यहाँ शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्मालय मे मालवांचल यूनिर्वसीटी इंदौर द्वारा कुलसचिव श्री संजीव नारंग की अध्यक्षता तथा विधायक श्री आशीष शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा प्राचार्य श्री राम भरोस परमार के विशेष आतिथ्य मे प्रतिभा अभिनंदन समारोह मे अभिनंदन पत्र तथा मेडल भेटकर अभिनंदन किया इस दौरान बडी संख्या मे अभिभावक विदयार्थि उपस्थित थे .