चीफ ब्यूरो शहबाज अहमद
राजस्थान में लोकडाउन की नई गाइडलाइन, बंदिश बढ़ी दुकान खुलने का समय घटा; अब किराना, फल-सब्जी और जरूरत के सामान की दुकाने सुबह 6 से 11बजे तक ही खुलेगी।
जयपुर
राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुवे कर्फ्यू में सख्ती शुरू कर दी है ग्रह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की करके खाद्य सामग्री और जरूरी सामान की चीजें की सभी दुकानों का समय घटा दिया है अब । अनुमति प्राप्त दुकाने सुबह केवल 4 घण्टे ही खुलेगी। 25 अप्रेल से नई गाइडलाइन लागू होगी ।
25 अप्रैल से सभी मंडियां, फल सब्जी, की दुकाने ठेले को सुबह 6 से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी। खाद्य पदार्थ से जुड़ी दुकानों को सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे ओर शनिवार – रविवार को सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति है। डायरी सुबह 6 से 11 ओर शाम 5 से 7 बजे तक खोलने की अनुमति है।