
*समस्त विकासखंड अधिकारियों को दिए निर्देश शीघ्र पेंशन एवं अन्य सोशल सेक्टर के कार्यों को कराएं निस्तारित- जिलाधिकारी*
*डीएम ने पेंशन की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया*
*कैंप लगाकर आधार प्रमाणीकरण व सभी प्रकार के पेंशन पात्रता के आधार पर कराए स्वीकृत- जिलाधिकारी*
*विकासखंडवार पेंशन आवेदनों के त्वरित निस्तारण एवं पेंडिंग की दशा में होगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी*
*जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के सामग्री सहित सभी संबंधित टेंडर प्रक्रिया को कराने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को दिए निर्देश- जिलाधिकारी*
*भदोही 20 जून 2024* कलेक्ट्रेट के सभागार में समाज कल्याण से संबंधित पेंशन के प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास खंड एवं नगरपालिका वार पेंशन के कितने आवेदन आए, कितने स्वीकृत हुए उस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए l तहसील /विकासखंड स्तर पर वित्तीय वर्ष के चतुर्थ त्रैमासिक में पेंशन प्राप्त कर रहा है पेंशनरों की कुल संख्या 58474 है व विकासखंड /नगर पंचायत स्तर पर सत्यापन हेतु लंबित आवेदन पत्रों की संख्या 174 है l आधार प्रमाणीकरण हेतु अवशेष पेंशनर की संख्या 7916 है l
जिलाधिकारी ने विकासखंड वार पेंशन के लंबित आवेदन के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि समस्त विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोस्टर के आधार पर कैम्प लगाकर वृद्धावस्था पेंशन के ज्यादा से ज्यादा आवेदन पात्रता के आधार पर स्वीकृत कराएं। फैमिली आई. डी, राशनकार्ड, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के संबंध में भी चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गया l जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन के समस्त लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कर उसकी हार्ड कॉपी समाज कल्याण विभाग को देना सुनिश्चित करेंगे ।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग पेंशन सत्यापन, दिव्यांगजन दुकान योजना, कन्या सुमंगला योजना, वन स्टाप सेंटर, बाल कल्याण समीति, पर भी विस्तार से समीक्षा की एवं उसके सम्बंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पेंशनों एवं सोशल सेक्टर के सभी कार्यों को शीघ्र निस्तारित कराएं l उन्होंने खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्या सुमंगला के अंतर्गत सत्यापन करके रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करे l जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में छात्रों के उपयोग की सामग्री, भोजन नाश्ते से संबंधित जेम पोर्टल से संस्था का चयन किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित को टेंडर की प्रक्रिया अनुमोदित करने के निर्देश दिए l
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी भदोही शिव प्रकाश यादव, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर भान सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
रिपोर्ट नितेश उपाध्याय