सीएमओ का स्टेनो 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

सीएमओ का स्टेनो 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

गाजीपुर। वाराणसी एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार की शाम सीएमओ कार्यालय में तैनात स्टेनो अनिल चौबे को 40 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जंगीपुर से सपा विधायक डॉ० वीरेंद्र यादव के साले विजय विक्रम की शिकायत पर हुई। टीम आरोपी स्टेनो को कोतवाली लेकर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।

शहर के पत्थर घाट निवासी शिकायतकर्ता विजय विक्रम ने बताया कि गोराबाजार में उनकी डॉयग्नोस्टिक सेंटर है। इसके नवीनीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी से बात हुई तो उन्होंने ऑनलाइन करने की जानकारी दी। ऑनलाइन के बाद भी नवीनीकरण नहीं हुआ। इस पर आठ से दस दिन पहले स्टेनो अनिल चौबे ने पैसे की मांग की थी। इसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम को दी। देर शाम पहुंची टीम ने गोराबाजार स्थित डॉयग्नोस्टिक सेंटर के पास स्टेनो को 40 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि सीएमओ के स्टोनो को एंटी करप्शन की टीम ने 40 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ज़ियाउल हसन अंसारी, मण्डल ब्यूरो
वाराणसी आजमगढ़ मण्डल

Leave a Comment