
गुरौली सपहाई गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप सड़क के किनारे खाई में पलटी, पांच लोग घायल जिला अस्पताल किया रेफर
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरौली सपहाई गांव के पास का है। जहां एक बबेरू से तेज रफ्तार पिकअप कमासिन की तरफ जा रही थी। गुरौली सपहाई गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने देखा तो बबेरू कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप पर फंसे जितेंद्र पुत्र अमरनाथ 14 वर्ष निवासी साड़ी बांदा, दिलीप पुत्र इंद्रजीत उम्र 24 वर्ष, राम बहादुर पुत्र रामस्वरूप उम्र 45 वर्ष निवासी काशीनाथ का पूरवा मऊ चित्रकूट , संदीप पुत्र गुरु प्रसाद उम्र 34 वर्ष मऊ चित्रकूट, और एक अज्ञात युवक सहित पांचो घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए पांचो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट