वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा की एक निरीक्षक एवम चार उपनिरीक्षको पर बड़ी कार्रवाई*
*विवेचना एवम महिला सम्बंधी अपराध में घोर लापरवाही के चलते एक निरीक्षक व तीन सब इंस्पेक्टर लाईन हाजिर,एक उपनिरीक्षक भी हुआ निलम्बित*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन ताडा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर बेहट थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य तीन उपनिरीक्षको को लाईन हाजिर किया गया जबकि गंगौह थाने से महिला सम्बंधी अपराध में घोर लापरवाही बरतने पर एक सब इंस्पेक्टर को निलम्बित किया गया।आपको बता दें,कि आज एसएसपी सहारनपुर द्वारा निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह (अतिरिक्त निरीक्षक) थाना बेहट,,उपनिरीक्षक रोहताश सिंह थाना नकुड,,उपनिरीक्षक हरिओम सिंह थाना बेहट,,उपनिरीक्षक नीरज गुप्ता चौकी प्रभारी कुण्डाकलां थाना गंगोह को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध में कोई कार्यवाही न करने एवम जांच में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक संदीप कुमार थाना गंगोह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
* रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर