जोधपुर के डिगाडी कला में टंट्या मामा भील छात्रावास का उदघाटन किया गया
स्थान डिगाडी कला जोधपुर (राज़)
आज जोधपुर के डिगाडी कला में भील समाज के द्वारा टंट्या भील छात्रावास का उदघाटन किया गया जिसमें प्रतियोगिता परीक्षाओं की विद्यार्थियों के लिए फ्री हॉस्टल एवं लाइब्रेरी वाक्य इंटरव्यू सेवा उपलब्ध कराई जाएगी समस्त भील समाज जोधपुर व पाली संभाग द्वारा फ्री हॉस्टल लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है भील समाज की मेहनत और प्रेम प्यार आशीर्वाद से आज जोधपुर शहर में भील आदिवासी समुदाय का एक छात्रावास बनकर तैयार हो गया है जिसमें अपना सामुदायिक शैक्षणिक रूप से आगे बढ़ सकेंगे तो आप सभी मानवों से बुद्धिजीवी से सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संपूर्ण भील आदिवासी समुदाय का इस छात्रावास उद्घाटन समारोह में साथ रहा टंट्या मामा भील छात्रावास में फ्री रहकर तैयारी करने हेतु हॉस्टल का निर्माण किया गया है जिसमें भी छात्रों को वाक्य इंटरव्यू से सैनिक किया जाएगा जो छात्र इसमें एडमिशन के इच्छुक हैं वह पहले इसमें अपना नाम लिख सकते हैं आज जोधपुर जिला मुख्यालय पर संभाग स्तरीय महान क्रांतिकारी आदिवासी महापुरुष श्री टंट्या मामा भी ल छात्रावास की उद्घाटन कार्यक्रम हुआ जिसमें कार्यक्रम छात्रावास के लिए आवश्यक संसाधनों को लेकर आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाह और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सामान भी किया गया भील समाज द्वारा टंट्या भील छात्रावास के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा मंहन रामानंद जी महाराज के उपस्थित में कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में क्षेत्र के समाज बंधु सभी उपस्थित रहे जोधपुर के आसपास के गांव से सभी भील समुदाय के लोग मौजूद रहे तथा पाली जिले से जालौर जिले से बाड़मेर बालोतरा समदड़ी तहसील से भी सभी भील समुदाय के लोग मौजूद रहे
आजादी के 75 साल बाद मारवाड़ (जोधपुर और पाली सम्भाग) की शिक्षा की नगरी, जोधपुर में भील आदिवासी समुदाय के प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए आदिवासी समुदाय के आर्थिक सहयोग से डीग्गाडी कल्ला, पावटा, जोधपुर में छात्रावास का निर्माण किया गया है। इस छात्रावास का नाम सबकी सहमति से टंट्या भील छात्रावास रखा गया है अतः इस नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन कार्यक्रम आज दिनांक 23/06/2024को किया गया शिक्षा के लिए यह एक एतिहासिक अद्भूत अकल्पनीय समारोह है। अत भील समुदाय के सभी माताएँ, बहिने, युवा, बड़े बुजुर्ग, पंच पटेल जनप्रतिनिधि, संत महात्मा सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के गणमान्य समाज जनप्रतिनिधि द्वारा उदघाटन किया गया साथी सभी भील सामुदायिक द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया और बाहर से आए सभी भील समुदाय के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई भील समाज द्वारा उद्घाटन समारोह को सफल बनाया गया
इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा