
उद्धव ठाकरे जी ने स्पष्ट कहा है कि वे जनकार्यो के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारी में लग जाये।
गोंदिया -महेंद्र कनोजे रिपोर्ट
शिवसेना जिलाप्रमुख पंकज यादव ने बातचीत में बताया कि, उनकी ओर से गोंदिया जिले में तीन सीट, गोंदिया, तिरोडा और अर्जुनी मोरगाँव की मांग रखी गई है। गोंदिया
माविआ गठबंधन से शिवसेना (यूबीटी) ही लड़ेगी “गोंदिया” विधानसभा चुनाव- पंकज यादव
24 जून
गोंदिया। आगामी अक्टूबर माह में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने गोंदिया विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी ठोंक दी है।
शिवसेना (यूबीटी) के जिलाप्रमुख पंकज यादव ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि, हमें पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे जी ने स्पष्ट कहा है कि वे जनकार्यो के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारी में लग जाये।
शिवसेना जिलाप्रमुख पंकज यादव ने बातचीत में बताया कि, उनकी ओर से गोंदिया जिले में तीन सीट, गोंदिया, तिरोडा और अर्जुनी मोरगाँव की मांग रखी गई है। गोंदिया विधानसभा सीट पर हमारी प्रबल दावेदारी की मांग है।
उन्होंने कहा, पिछले 2019 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को उतारा गया था। कांग्रेस को बेहद अल्पमत मिले थे। कांग्रेस करीब साढ़े आठ हजार वोट ही ले पायी थी। गोंदिया विधानसभा में शिवसेना शहरी क्षेत्र के साथ ही गाँव स्तर पर मजबूत है। बूथ स्तर पर शिवसैनिकों द्वारा निरंतर कार्य जारी है। हमारा प्रयास है कि अगर शिवसेना को पार्टी टिकट देती है तो हम इस सीट से निश्चित जीत तय करेंगे।
पत्रकारों के सवाल पूछने पर की, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा इस सीट से किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस में लाकर टिकट देने की सुगबुगाहट चर्चा में है। अगर नाना पटोले ये सीट कांग्रेस के खाते में देते है तो शिवसेना की क्या भूमिका रहेगी.? इस पर शिवसेना जिलाप्रमुख पंकज यादव ने कहा, इससे ये बात तो स्पष्ट होती है कि कांग्रेस के पास वर्तमान में कोई दमदार नेता नही है, जो फ्रंट पर आकर अपनी दावेदारी करें। तभी तो ऐसा चित्र दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस वाले बाहरी व्यक्ति को लाने का प्रयास कर रहे है।
पंकज यादव ने कहा, मुझे खुद आदरणीय उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि वे चुनाव की तैयारी में लग जाएं। पक्ष के आदेश पर ही हम चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है। हमारा प्रयास है कि हम चुनाव जनता द्वारा बताएं मुद्दों पर लड़ेंगे और जनता का आशिर्वाद मिला तो उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे
पत्रवार्ता में शिवसेना जिलाप्रमुख पंकज यादव के साथ, उपजिला प्रमुख तेजराम मोरघडे, युवासेना जिला प्रमुख हरीश तुलस्कर, मीडिया प्रचार प्रमुख हर्षल पवार, अल्पसंख्यक जिलाप्रमुख शाहरुख पठान, मुकेश दहीकर, दुर्गेश कटरे, गिरीश राऊत, विक्की बोमचेर, प्रवीण धामडे, अमित, अरविंद आदि की उपस्थिति रही।