स्वास्थ्य व पोषण सुरक्षा किशोरियों का हक
दस्तक किशोरी समूह का दो दिवसीय प्रशिक्षण घोघरी में सम्पन्न।
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया-विकास संवाद द्वारा गठित दस्तक किशोरी समूह का दो दिवसीय प्रशिक्षण करकेली ब्लॉक के घोघरी ग्राम में स्थित प्रकृति मंडपम में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के ब्लॉक अधिकारी भानू विश्वकर्मा एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर राकेश चौधरी ने किशोरियों को एनीमिया से बचाव के लिए आयरन गोलियों के उपयोग तथा संतुलित आहार लेने की सलाह दी।
इसके पूर्व पहले दिन आकाशकोट अंचल के 25 गांव से दस्तक किशोरी समूह के 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर किशोरावस्था में शारीरिक स्वच्छता, मासिक धर्म के दौरान खानपान और साफ- सफाई का ध्यान रखने के विषय में युवा कार्यकर्ता कोमल एवं सामुदायिक कार्यकर्ता फूल बाई और नगीना के साथ चर्चा की।
बाल विवाह और भेदभाव मिटाने का लिया संकल्प
दो दिवसीय कार्यशाला में दस्तक किशोरी समूह के सदस्यों ने समूह चर्चा के दौरान क्षेत्र में बाल विवाह एवं लैंगिक भेदभाव की समस्या को दूर करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सरिता सिंह ग्राम माली, प्रीति सिंह, गुड़िया सिंह ग्राम तुम्मादर, मधुरानी ग्राम करौंदा, गायत्री यादव ग्राम डोंगरगवां, अनुपमा सिंह ग्राम करौंदी, रोशनी यादव, सीमा चौधरी बिरहुलिया, प्रीती बैगा ग्राम अमड़ी, पूजा बैगा ग्राम खैरा, साधना राय, यशोदा राय ग्राम कोहका ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता अजमत एवं विकास संवाद के राज्य सह समन्वयक रामकुमार विद्यार्थी, जिला समन्वयक भूपेंद्र त्रिपाठी, संपत नामदेव, जितेंद्र गौतम , हिरेश सिंह का विशेष सहयोग रहा।