योग के क्षेत्र में स्वास्थ जागरूकता और लोगो को योग से जोड़ने के लिए शाश्वत फोंडेशन और किसान डिग्री कालेज ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित,
बहराइच के किसान डिग्री कालेज में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। ये सम्मान शाश्वत फाउंडेशन अहमदाबाद और किसान डिग्री कालेज बहराइच के तत्वाधान में संयुक्त रूप से दिया गया। समाज में योग के क्षेत्र में बेहतर काम करके समाज में लोगो को योग से जोड़ने और योगा के द्वारा लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिए ये सम्मान दिया गया, जिले के लगभग 50 लोगो को किसान डिग्री कालेज के सचिव मेजर एसपी सिंह ने सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया,
बाइट=एसपी सिंह=सचिव किसान डिग्री कालेज