जंबूसर तालुका के डोलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा उत्सव एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन किया

भरूच जिला जंबूसर
जंबूसर तालुका के डोलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा उत्सव एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जंबूसर तालुका के प्रांतीय पदाधिकारी श्री एमबी पटेल साहब, जंबूसर तालुका के पूर्व विधायक श्री किरणभाई मकवाना, अणखी के सीआरसी श्री गौतमभाई उपस्थित रहे। समूह, एसएमसी डोलिया के उपाध्यक्ष श्री दिनेशभाई मकवाना, एसएमसी के अन्य सदस्य, गांव के सरपंचश्री पिंकलबेन मकवाना, गांव के अभिभावक, दानदाता, स्कूल के छात्र और स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

स्कूल में मानवीय सेवा प्रदान करने वाली रियाबेन मकवाना को अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जलपान की व्यवस्था दिलीपभाई मकवाणा ने की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोजकुमार राणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment